जमशेदपुर: आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल और पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित नेत्र चिकित्सा अभियान में मोतियाबिंद और आंखों की अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत प्रदान की गई। इस अभियान के तहत आयुष्मान और राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम (डी.बी.सी.एस.) के सहयोग से लगभग 60 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें से 20 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया।
ऑपरेशन और निशुल्क उपचार
जिन मरीजों का मोतियाबिंद मेच्योर हो चुका था, उनका ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क किया गया।
3 जनवरी: 10 मरीजों का ऑपरेशन कर 4 जनवरी को उन्हें घर भेजा गया।
4 जनवरी: शेष 10 मरीजों का ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया।
आंसूनलिका का ऑपरेशन: 2 मरीजों की आंसूनलिका का सफल ऑपरेशन किया गया।
5 जनवरी: 10 मरीजों को दवा और चश्मा देकर घर भेज दिया गया।
आगामी नेत्र जांच शिविर
9 जनवरी, गुरुवार को आनंद मार्ग जागृति, गदरा शिव मंदिर के पास सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आंखों की विभिन्न बीमारियों का परीक्षण किया जाएगा और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
आनंद मार्ग की इस पहल ने नेत्र रोगियों को राहत प्रदान करते हुए समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दिया है।