मृतक की नहीं हो पाई है पहचान, सभी थानों में भेजी गई तस्वीर
रामगढ़। थाना क्षेत्र के बूढ़ा खोखरा पहाड़ पर जंगल में रविवार को एक पेड़ पर युवक की लाश लटकती हुई बरामद हुई है। लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह हत्या है या आत्महत्या इसको लेकर संशय बरकरार है। घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि राधा गोविंद यूनिवर्सिटी की तरफ जाने वाले रास्ते में पहाड़ पर युवक की लटकती हुई लाश मिली है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि किसी ने उसकी हत्या की है या फिर युवक ने खुद ही आत्महत्या कर ली है, इसका पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा। उन्होंने युवक की लाश की तस्वीर सभी थाना क्षेत्र और आसपास के गांव में भेजी है, ताकि उसकी पहचान हो सके। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक के कपड़ों और आसपास कहीं भी कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके।