Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

ग्राहक बनकर जेवर दुकान में पहुंचे दंपति, गायब कर दिया सोने का चेन

रामगढ़ शहर के डीपी संस एंड ज्वेलर्स दुकान में हुई वारदात

 

 

रामगढ़। शहर में चोरों का एक गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से चोरी कर रहा है। कहीं गाड़ी का शीशा तोड़कर लाखों रुपए उड़ा लिया जा रहा है, तो कहीं ग्राहक बनकर लोग जेवर गायब कर दे रहे हैं। रामगढ़ शहर के मेन रोड स्थित डीपी संस एंड ज्वेलर्स दुकान में भी ग्राहक बनकर आए एक दम्पति ने लाखों रुपए का सोने का चेन गायब कर दिया। उन्होंने इस वारदात को इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया कि ना तो दुकान के संचालक और ना ही सेल्समैन को इसकी भनक लगी। दंपति जब दुकान से निकल गया और सोने की चेन रखने के लिए सेल्समैन अपना हिसाब मिलने लगा, तो पता चला कि एक चेन गायब है।

 

दुकान के मालिक ने रामगढ़ थाने में दर्ज कराई सूचना

 

इस मामले में दुकान के मालिक दीप चंद्र प्रसाद ने रामगढ़ थाने में शनिवार को सूचना दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक दम्पति उनकी दुकान में सोने की चेन खरीदने के लिए ग्राहक बनकर आया था। उन लोगों ने सेल्समैन का ध्यान भटकाया और चुपके से एक चेन उस व्यक्ति ने अपने साथ आई महिला को थमा दिया। उस महिला ने भी बड़ी सफाई से उस चेन को छुपा लिया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस को उस दंपति का वीडियो और फोटो भी उपलब्ध कराया गया है। रामगढ़ पुलिस अब उस दंपति की तलाश कर रही है।

Related Post