Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

मजदूरों की मांगों को लेकर झामयू टाटा स्टील की विजय 2 खदान में 23 दिसंबर से अनिश्चितकालीन माल ढुलाई ठप करेगा

गुवा । झारखण्ड मजदूर यूनियन आगामी 23 दिसम्बर की सुबह से टाटा स्टील की विजय-टू खदान में अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम कर माल ढुलाई को ठप करेगा। झारखण्ड मजदूर यूनियन, कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मोहन्ती, जिलाध्यक्ष आशीष कुदादा, जिला महासचिव राजेन्द्र चाम्पिया, बराईबुरु इकाई के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो, महासचिव दुलाल चाम्पिया के संयुक्त उपस्थिति में उम्बुल भवन, गद्दी टोला, चाईबासा में 21 दिसम्बर को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें यूनियन ने कहा कि पिछले तीन माह से कंपनी प्रबंधन को हमारी यूनियन मजदूरों की विभिन्न समस्याओं का समाधान हेतु पत्राचार करते आ रही है लेकिन प्रबंधन हमारी मांगों को अनसुना करते आ रही है। इसी वजह से उक्त कदम उठाना पड़ रहा है। अगर कंपनी हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। मजदूरों की मांगों को लेकर भविष्य में इससे भी बडा़ आंदोलन किया जायेगा

Related Post