चांडिल:चांडिल जमशेदपुर रांची मार्ग चांडिल थाना क्षेत्र रामगढ़ के समीप रांची की ओर से आ रही पिकप भेन अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना दिन दस बजे की है.मौके पर ग्रामीणों ने घायल चालक को इलाज के लिए जमशेदपुर एम.जी.एम अन्य वाहन द्वारा भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन रांची से पोल्ट्री चिकैन खाली करके लौटने के क्रम बाईक सवार को बचाने के प्रयास में घटना घटी. चांडिल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पिकअप वाहन को हाइड्रा के मदद से रोड से हटाया .
संजय शर्मा चांडिल