पत्नी के हत्या का आरोपी गया जेल

0
328

चांडिल :चांडिल नीमडीह पुलिस ने झिमडी गांव से अग्नु महतो को पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित व हत्या के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .थाना प्रभारी ए.खान ने बताया कि आरोपी अग्नूं महतो ने पत्नी की हत्या कर गले में फंदा डालकर लटका दिया था .अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेज दिया गया है.

संजय शर्मा चांडिल