Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

छत से गिरने से युवक की मौत, मजबूरी का करता था काम

जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गरुडबासा निवासी संजय कर्मकार (28) की गुरुवार सुबह छत से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के भाई राज कुमार कर्मकार ने बताया कि गर्मी के कारण संजय अपने दोस्त के घर की छत पर खाना खाकर सोने गया था। रात में सूचना मिली कि संजय छत से गिर गया है। आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

राज कर्मकार ने बताया कि संजय जिस मकान की छत पर सोने गया था, वह तीन मंजिला था और वहां छत की रेलिंग नहीं थी, जिसके कारण नींद में वह छत से गिर गया। संजय के सिर पर गंभीर चोटें लगी थीं। वह चार भाइयों में से दूसरे नंबर पर था और मजदूरी का काम करता था। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

Related Post