Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

साकची थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी की घटना में पुलिस को मिली सफलता, चार युवक गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकिल बरामद

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र में हुई गाड़ी चोरी की घटना की जांच कर रही पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार युवकों को चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। शहर में लगातार हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी को रोकने के लिए सिटी एसपी के स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने कई स्थानों पर छापामारी की, जिसके परिणामस्वरूप चार लोगों को पकड़ा गया और उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

गिरफ्तार किए गए लोगों में जमशेदपुर के मानगो कुंवर बस्ती निवासी राजेश कुमार चौबे, सीतारामडेरा देवनगर निवासी लक्ष्मण गोप, मानगो दाइगुट्टू निवासी राजा लोहार, और पोटका के बांगो निवासी राहुल गोप शामिल हैं। इन सभी के पास से पांच स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है और पुलिस उनसे पूछताछ कर चोरी के अन्य मामलों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

शहर में दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही थी, जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल था। पुलिस की इस कार्रवाई से नागरिकों को कुछ राहत मिली है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि गाड़ियों की चोरी की घटनाओं पर पूर्ण विराम लगाने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे। चोरों को पकड़ने में साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, अवर निरीक्षक सुदामा राम, अवर निरीक्षक सुजीत कुमार, अवर निरीक्षक जीतेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक नीरज कुमार, हवलदार उपेंद्र प्रसाद, और आरक्षी बिरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं।

Related Post