चांडिल कोल्हान पत्थर उद्योग के किनपीन में शुमार एच. एल. एम. बंधुओ की हाइवा गाड़ियां ट्रैफिक नियमो को ढेंगा दिखा, बेतरतीब ढंग से खुले डाले में पत्थर लाद, मौत का फरमान लेकर सरपट दौड़ रही है , हाइवे पर ?.गौरतलब है कटिया स्थित पत्थर खदान से हरे लाल महतो क्रेशर तक 10 किलोमीटर सड़क पर चांडिल अंचल कार्यालय आने जाने वाले व्यस्तम मार्ग पर पेंसजर ऑटो, मझौले वाहन कार, बाईक और साइकिल सवार, राहगीरों की जान आफत में है . कब सामने से एच. एल. एम. की निजी हाइवा वाहनो पर ट्रैफिक नियमो की अनदेखी कर , ब्लास्टिंग कर खनन किए गए बड़े – बड़े बोल्डर पत्थर लोड कर बैगर डाला लगाए बेतरतीब ढंग से चल रही, से अनहोनी हो जय और बोल्डर गिरे तो राहगीरों को जान माल से हाथ धोना पड़ेगा . इस मौत के फरमान की लापरवाही, जो सड़क पर दौड़ रही है. ये जिम्मेवारी किसकी ? इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामद से पूछने पर बताया उन्हे जानकारी में नही है की हाइवा वाहन पर खुले डाले में पत्थर परिवहन हो रहा है तो ट्रैफिक नियम का उलंघन है मामले को देखते है . और हरे लाल महतो बंधुओ की नियति बन गई है . प्रशासन द्वारा करवाई होने पर राजनीति बयान जारी कर निष्पक्ष जांच की मांग का शोर मचाते है.