Sat. Jul 27th, 2024

आजसू, झामुमो से नाराज युवा कार्यकर्ताओं की जे. बी. के. एस.एस. की सेंधमारी

रांची संसदीय चुनाव रिव्यू

 

चांडिल लोक सभा चुनाव – ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आजसू ,झामुमो क्षेत्रीय दलों से नाराज ग्रामीण युवा समर्थक जे. बी. के. एस. एस. का थाम रहे है दामन. जे. बी.के. एस. एस. द्वारा क्षेत्रीय अस्मिता को बचाए रखने के लिए चलाए जा रहे जन संपर्क अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय साबित हो रहा है . *जानिए वजह* –

झारखंड नामधारी क्षेत्रीय दलों आजसू, झामुमो की राष्ट्रीय दलों से सौदेबाजी की राजनीति सहित ढुलमुल रवैए और नेताओ का अवैध ढंग से अर्जित संपत्ति, सहित उनके नैतिक पतन और कार्यशैली से नाराज युवाओं का संगठन है, जिसका नाम है – जे. बी.के. एस. एस .। लोक सभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय दलों आजसू पार्टी का कमजोर नेतृत्व क्षमता , और झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संगठन में गुटबाजी की क्रियाकलाप से क्षुब्ध ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ का जे. बी.के. एस. एस. में शामिल होने का शिलाशिला

लगातार जारी है .यही वजह है की ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के सुदुवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में भी जे. बी.के.एस. एस. समर्थक मिल जायेंगे. जिसका मुख्य कारण झारखंड नामधारी दलों की करनी कथनी में अंतर. अब बात – ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के दो मुख्य झारखंड के क्षेत्रीय नामधारी दलों की- आजसू पार्टी का स्थानीय जवलंत मुद्दो के प्रति उदासीनता का रवैया, संगठन के नेताओं में बढ़ती चाटुकारिक्ता को जगह मिलना. वही झामुमो की सरकार में नित्य विभिन्न उजागर होते घोटाले से नाराज नई सोच की युवा पीढ़ी क्षेत्रीय विचार धाराओं के कार्यकर्ता हो या समर्थक ऊब गए है . जिसका फायदा जे. बी. के. एस. एस. को मिल रहा है. इनके समर्थको का कहना है कि लोक सभा चुनाव का परिणाम कुछ भी आए . एक परिवर्तन दिखाई देगा जो आने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी होंगी .क्या झारखंड नामधारी दलों के लिए खतरे की घंटी ?

Related Post