Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

सिंहभूम लोकसभा चुनाव जिसका मतदान 13 मई को होना है जहा गठबंधन के प्रत्यासी जोबा माझी को जिताने के लिए राजनगर में हुई एक राजनीति सभा

इस सभा में झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सामिल हुए जहा जोबा माझी अपने व्यक्तित्व को बता बोली वोट आदिवासियों के मान सम्मन के लिए आप करे फिर मंत्री बन्ना गुप्ता वोट अपील किए और आखरी में चंपई सोरेन ने आपने भाषण से बड़ी भीड़ खुश करते दिखे । जहा आदिवासियों के उत्थान के लिए कई बाते बोले । जहा 1932 खतियान वन कानून की चर्चा कर कहा बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है केवल जनता को गुमराह कर रही है ।

 

Related Post