Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

मई दिवस पर श्रमिको का तिलक चंदन लगाकर पूजन

सरायकेला मजदूर दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी अपने चिर-परिचित अंदाज में मजदूरों का तिलक- चंदन लगाकर पूजन किया.

सम्मान पाकर नगर पंचायत के मजदूर अभिभूत हो गए , मौके पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों के अथक परिश्रम से विकास की परिकल्पना की जा सकती है देश भर के मजदूरों सहित हमारे सरायकेला को स्वच्छ बनाने में आपकी भूमिका अतुलनीय है आप देवतुल्य हैं मजदूर दिवस पर आपलोगों का पूजन और वंदन करने का मुझे सौभाग्य मिला.

. श्री चौधरी ने कहा मैं 35 वर्षों से समाज सेवा से जुड़ा हुआ हूं और मुझे जब भी मजदूरों से संबंधित समस्या या शिकायत मिली जो मज़दूरों के अधिकारों के दमन से संबंधित थी मैंने त्वरित समस्या का हल करने की कोशिश किया है .

सम्मान समारोह में मुख्य रूप सरायकेला नगर एवं आसपास के गांव के काफी संख्या में मजदूर भाई बहन उपस्थित थे।

Related Post