चांडिल :मेरी मर्जी ,मैं चाहे ,ये करू, मैं चाहूं वो करू मेरी मर्जी, ये कहावत चरितार्थ हो रही जी हां , मामला है ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय की मर्जी की . वाक्या है सोमवार के दिन 10 बजे लगभग का ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जेएसएमडी बालू घाट सोरो से वैध चालान लेकर आदित्यपुर ( जमशेदपुर) के लिए तीन बालू लदी हाइवा वाहन नंबर क्रमश – jh 05 ck 5831, jh 09 a t 72 97 , jh 05 ch 57 31 को ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने जांच के नाम पर रोका तीनो वाहनों ने बालू के वैध चालान के पेपर दिखाए . जांच के नाम पर चालान को लेकर चलते बने और चालको को जवाब दिया जांच होंगी . सूत्र की सूचना है की बालू चलाना है तो ईचागढ़ थाना की इंट्री करानी होंगी परेशानियों से बचना है तो . ये हाल है ईचागढ़ थाना क्षेत्र का .नही तो ये हाल तय है . दो घंटे से ऑन लाइन बालू चालान होने के बाबजूद वाहनों को रोक रखा है. थाना प्रभारी से पूछने पर बताया जांच चल रही है. जबकि अवैध बालू लदे वाहन रोड पर चलते देखा जा सकता दिन दहाड़े . वो भी ईचागढ़ थाना गेट के सामने से . यहां ईचागढ़ थाना प्रभारी की मर्जी चलती है, फोन उठायेंगे की नही , करवाई करेंगे की नही. विधायक सविता महतो ने दूरभाष थाना प्रभारी से कहने पर वैध बालू लदी वाहनों को छोड़ा. लगभग वाहनों को 2.30 घंटे डिडेंड किया , जो चर्चा का विषय बन गया .
चांडिल ईचागढ़ थाना क्षेत्र में मर्जी, चलती है प्रभारी की
