Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

बीडीओ शिवाजी भगत की अध्यक्षता में ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित*

रविवार को रानीश्वर थाना परिसर में आगामी ईद एवं राम नवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई|बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ईद हो या रामनवमी सभी लोग आपसी भाईचारा बनाए|उन्होंने कहा कि रामनवमी एवं ईद के समय लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू रहेगी |उसको कायम रखते हुए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें।थाना प्रभारी बलराम सिंह ने कहा कि किसी भी मामले पर तुरंत थाना से सम्पर्क करें| रानीश्वर पुलिस आपलोगो की सेवा में तत्पर रहेगी|बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत,थाना प्रभारी बलराम सिंह,

खुदीराम महोली,इंस्पेक्टर -लोरेन्शिया करकट्टा,जिला परिषद सदस्य विमान सिंह,विश्वनाथ माल पहाड़िया,रहीश खांन,विमल मोदी,प्रदीप साधु,आजिम खान,बाबू पात्र,रघुनाथ दत्ता,सेख बापि,रफीक खान,एस आई पंचु उरांव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

संवाददाता मौसम गुप्ता कि रिपोर्ट।

Related Post