Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

बाल विवाह से बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरुद्ध होता है: डॉ अमरेन्द्र कुमार

दुमका उपायुक्त ए. दोड्डे के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा ग्राम ज्योति कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन US के सहयोग से शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय समन्वय बैठक संपन्न हुई।

बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डॉ राजकुमार उपाध्याय, कुमारी विजया लक्ष्मी,चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मुस्ताक अली, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गण एवं बच्चों के द्वारा संयुक्त रूप के विधिवत दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किये। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के उपरांत ग्राम ज्योति के अरुण शर्मा द्वारा बाल विवाह उन्मूलन जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ अमरेंद्र कुमार ने बैठक को संबोधित कर कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है और इसे सामूहिक प्रयास से दूर किया जा सकता है। हमें संगठित रूप से जागरूकता करने की आवश्यकता है, ताकि जिला के प्रत्येक बच्चे सुरक्षित व संरक्षित हो।

Related Post