घाटशिला :-कमलेश सिंह
* हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मऊ भंडारी स्थित आई सी सी यूनिट हेड संजय कुमार सिंह
नहीं रहने के कारण रवि शंकर चौधरी
(Dy.MgrH/R) एवं श्री कुमार महाराणा(conaltant H/R) को सभी पंजीकृत यूनियन एवं मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा है।
यह है चार सूत्री मांगे
लंबित वेतन जल्द से जल्द भुगतान करने,
सूरदा माइन्स एवं प्लांट में कार्यरत सभी मजदूर को यथाशीघ्र रोजगार देने, 17 माह का बकाया PF जल्द से जल्द मजदूरों के अकाउंट में जमा कराने, पूर्व की भांति मुसाबनी प्लांट को माइंस के अधिनियम में यथावत रहने देने आदि मांगे शामिल हैं ।
ये भी जाने, आंदोलन की दी चेतावनी
4 सूत्री मांग पत्र आवेदन सौंपने के बाद पंजीकृत यूनियन एवं मजदूरों ने संयुक्त रूप से बताया कि यदि दिनांक 18 सितंबर 2020 तक मजदूरों कि हित में पहल नहीं किया जाता है तो तामम मजदूर एक साथ मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेवारी एचसीएल आईसीस मैनेजमेंट की होगी।
आवेदन सौंपने वालों में झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन से धनंजय मार्डी, सुभाष मुर्मु किसुन सोरेन, सोबरा हेम्ब्रम,सोमाय हांसदा, झारखंड कॉपर माइन्स वर्कर्स यूनियन की ओर से मों॰ ईसाक ,अक्षय वर्मा , अजय पांडां। एवं मुसाबनी माइंस एंप्लोई यूनियन कि ओर राजेंद्र सिंह,शंकर सिंह,पिटर दास, एवं मुजदरों कि ओर से दामु महाली, बुढा़न सोरेन ,सोनु बारिक, कार्तिक बेलदार समेत कई लोग शामिल थे।