Sat. Oct 12th, 2024

विशाल पीपल का पेड़ सड़क पर गिरा घाटशिला से दामपड़ा जाने वाली मुख्य सड़क जाम-video

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के घाटशिला प्रखंड के कालापाथर गाव मे बुधवार की शाम विशाल पीपल का पेड़ गिर जाने से घाटशिला से दामपाड़ा क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क अवरुद्ध हो गया।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NxFZEKTMOGA[/embedyt]

इससे एक व्यक्ति का घर एवं बिजली के तार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालाकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, सीओ रिंकू कुमार,थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार दल बल के साथ कालापाथर गांव पहुचे तथा ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। उसके बाद जेसीबी की व्यवस्था कर ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ को हटाया गया । तब जाकर आवागमन चालू हो सका । सीओ ने क्षतिग्रस्त मकान का मुआयना कर पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता देने का भरोसा दिया। सीओ ने विद्युत विभाग को अविलंब गांव में विद्युत बहाल करने का निर्देश भी दिया।

घाटशिला:-कमलेश सिंह

Related Post