Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पोटका पंचायत के गांव सरमन्दा, रोलाडिह और बड़ा भुमरी में सेंट्रर -फाॅर- वर्ल्ड- सॉलीडटरी की ओर से ग्लोबल हैंड वाॅस डे मनाया गया

पोटका प्रखर अंतर्गत पोटका पंचायत पोटका के गाँव सरमन्दा रोलाडीह, ओर बड़ा भूमरी, मे (Centre for World Solidarity) के ओर से ग्लोबल हैंड वाॅस डे मनाया गया जिसमें पोटका पंचायत के मुखिया पानो सरदार,उप मुखिया मानिक सरकार के द्वारा पोटका पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव में ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के साथ उपस्थित ग्रामीणों को 6 प्रकार का हाथ धोने के महत्व एवं प्रक्रिया भी बताया गया हमारे ज्यादा तर बीमारियां गंदगी के कारण फैलती है ये गंदगी हामारे हाथों के सहारे हमारे शरीर के अंदर प्रवेश करती है इसको रोकने का एक मात्र उपाय है हमारे हाथों को हमेशा साफ रखना है और हाथों को साफ रखने के कोई तरीकें हैँ जो जिस पर संस्था के सदस्यों के द्वारा चर्चा की गई और सभी को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए आग्रह किया गया ताकि हम एक शुद्ध वातावरण का निर्माण कर सके इसके लिए महिलाओं को खास कर आगे आना है और अपने बच्चों को ये पाठ अपने घर में पड़ाना है इस कार्यक्रम के तहत गृहीनियों को हाथ धोने साबुन और बच्चों को बिस्किट का पैकेट दिया गया मौके पर ज्योतना सरदार,बिमला सरदार,हीरालाल सरदार,हीरामुनी सोरेन,सबिता सरदार बसंती सरदार आदि मौजूद थे।

Related Post