खबर का असर:-
घाटशिला:- एसडीओ (घाटशिला) सत्यवीर रजक ने अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड स्थित गोहला पंचायत के देवली टोला निवासी सोनिया धीवर को तत्काल राशन, मास्क उपलब्ध कराया। राजधानी न्यूज़ में छपी खबर के बाद एसडीओ सत्यवीर रजक ने मामले को संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा की प्रशासन द्वारा जल्द ही आवश्यक सभी सरकारी मूलभूत सुविधा सोनिया धीवर को उपलब्ध कराने के अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
विदित हो कि रविवार 06 सितंबर को राजधानी न्यूज़ पोर्टल द्वारा सोनिया धीवर का मामला उजागर किया था। सोनिया धीवर शौचालय में रहती है यह खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत गोहला पंचायत निवासी सोनिया धीवर को तत्काल राशन, मास्क उपलब्ध कराया गया, साथ ही मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन द्वारा जल्द ही आवश्यक सभी सरकारी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। @DCEastSinghbhum pic.twitter.com/GCYoA5DMUv
— SDM Ghatsila (@SdmGhatsila) September 8, 2020
मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी ने सोमवार को सोनिया धीवर को राशन उपलब्ध कराते हुए उनके जर्जर इंदिरा आवास की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है
घाटशिला:-कमलेश सिंह