नई दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग ने झारखंड की 9 वर्षीय बच्ची का रेस्क्यू करवाया. आयोग की 181 हेल्पलाइन पर लड़की ने पिता ने कॉल कर गुहार लगाई. जिसके बाद आयोग की टीम पिता को साथ लेकर कार्रवाई कर बच्ची को बरामद किया. पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ कई लोगों ने दुष्कर्म किया. राजेंद्र नगर थाने में इस सिलसिले में केस दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है.
आयोग की टीम जब बताये गये पते पर पहुंची तो एक महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले वह लड़की को रोहिणी सेक्टर-11 से लेकर आई थी. लेकिन बाद में उसने उसे एक एनजीओ के पास सुरक्षित रखवा दिया.
टीम ने एनजीओ के पते पर पहुंचकर वहां मौजूद वकील से बात की तो उन्होंने कबूल किया कि लड़की उसके पास लाई गई थी. जिसको उन्होंने न्यू राजेन्द्र नगर में रखवाया है. वकील ने कहा कि उसने लड़की की काउंसलिंग भी की. और उसके लिखित बयान भी लिए हैं. जिसके अनुसार लड़की से दुष्कर्म किया गया है.
बाद में टीम ने न्यू राजेंद्र नगर के उस पते पर पहुंचकर एक घर से लड़की को बरामद किया. वहां से लड़की को राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. लड़की की पुलिस स्टेशन में काउंसलिंग की गई और लड़की ने काउंसलिंग के दौरान बताया कि उसे बहुत छोटी उम्र में गांव के ही एक व्यक्ति ने बहला फुसलाकर दिल्ली ले आया. दिल्ली में चंपा नाम की महिला के यहां रखवा दिया.
पीड़िता ने बताया कि चंपा के यहां उसके साथ कई लड़कों ने दुष्कर्म किया. जिनमें से कुछ के नाम उसने अपने बयान में भी बताए. लड़की ने बताया कि उसे कुछ दिनों बाद पंजाबी बाग के एक घर में काम पर रखवाया गया. जहां उसने कुछ साल काम किया. उसके बाद उसे वहां से रोहिणी के एक घर में रखवा दिया गया.पीड़िता के अनुसार रोहिणी सेक्टर 11 में भी एक साल पहले उसके साथ शुभम नाम के एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. उस घर में उसे रखवाने वाले व्यक्ति जोसेफ ने भी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. लड़की को अपनी उम्र भी ठीक से नहीं पता. उसने अपने पिता को भी पहचानने से इनकार कर दिया. लिहाजा उसने अपने पिता के साथ वापस गांव जाने से इंकार कर दिया. लड़की को काम के पैसे कभी नहीं मिले.
पीड़िता की मेडिकल जांच करवायी गयी. जिसके बाद उसे सुरक्षित शेल्टर होम में रखवा दिया गया है. मामले में राजेंद्र नगर थाने में सेक्शन 376, 376D, पोक्सो सेक्शन 6 के तहत केस दर्ज की गई है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “हम हर दूसरे दिन झारखंड से दिल्ली लाकर बेची गई बच्ची को बचाते हैं. अभी भी ऐसे बहुत बच्चे हैं जो तस्करों के जाल में फंसे हुए हैं. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि तस्करी और प्लेसमेंट एजेन्सी के खिलाफ कानून सख्त की जाए. ताकि इस तरह की बच्चियों के गुनहगारों को सजा मिल सके.’