Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

कापागोडा के समीप एनएच 18 पर मिला फेरी करने वाले मजदूर का शव

घाटशिला :कमलेश सिंह

घाटशिला :घाटशिला थाना क्षेत्र के कापागोड़ा गांव के समीप एनएच 18 पर रविवार की सुबह फेरी करने वाले एक मजदूर का शव घाटशिला पुलिस ने बरामद किया है। घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला पुलिस मौके पर पहुंचकर अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच मे जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त फेरी करने वाला मजदूर गालूडीह थाना क्षेत्र में कहीं रहता था जो पहले बीमार था । वह गांव-गांव में घूमकर फेरी करता था। रविवार की सुबह एनएच 18 पर साइकिल समेत गिरा हुआ पाया गया। ग्रामीणों के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन से धक्का लगने के कारण उसकी मौत हुई है। वही फेरी करने वाले का भाई का कहना है की सुबह उसकी भाई की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही है सुबह में वह घर से फेरी करने के लिए निकला था जिसका शव कापागोडा के समीप एनएच 18 पर मिला है। पुलिस फेरी वाले की मौत के बारे में जांच कर रही है आखिरकार फेरी वाले की मौत कैसे हुई दुर्घटना है या फिर बीमारी से मौत हुई है।

Related Post