हेसल आमदा पंचायत के बड़ा तिलाईझोर निवासी मधु धीर का घर मैं रात करीब 8 वजे इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण घर में आग लग गया किसके कारण घर जल गया. घर जल जाने के कारण कुछ सामान छोड़कर सब कुछ जल ही गया. आगजनी में कितना नुकसान हुआ जिसके बारे में मधु धीर बताने के स्थिति में नहीं है , जैसे ही इसका सूचना क्षेत्र के जिला परिषद श्रीमती सविता सरदार को मिली. संविदा सरदार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर जिला परिषद सविता सरदार के साथ भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार, भाजपा कोवाली मंडल महामंत्री दुलाल मंडल, प्रकाश सरदार और ज्ञानेंद्र सरदार मधु धीर के परिवार वालों से मिलकर , हर संभव मदद का आश्वासन दिये, साथ ही उन्होंने पोटका अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद से वात किये | पता चला कि पोटका अंचल अधिकारी पहले ही निरीक्षण करके चले गये | जिसके पश्चात मधु धीर को एक लिखित आवेदन जल्द देने के लिए कहा गया