Sat. Jul 27th, 2024

दी मिलानी के महिला सदस्यों के द्वारा संचालित निवेदिता के महिला सदस्यों ने मिलकर आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन दिन पर नारी सशक्तिकरण एवं होली के शुभ अवसर पर दीया एकजुटता का पैगाम

, जहां पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है एवं भारतवर्ष में इसके साथ साथ रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास वातावरण में मनाया जा रहा है. वहीं जमशेदपुर के बहुचर्चित पुराने संस्थाओं में से एक ” दी मिलानी ” के महिला सदस्यों के द्वारा संचालित ” निवेदिता ” की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं भाईचारे का पर्व यानि खुशहाली का स्वागत लाने वाले, अमन, चैन, शांति का महापर्व ” होली ” के पावन शुभ अवसर पर हर्षोल्लास वातावरण में जहां मनाया गया. वहीं महिला सशक्तिकरण एवं सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में धरातल में रह रहे उन जरूरतमंद लोगों के लिए मानव सेवा के तहत मानव सेवा का आज संकल्प लिया गया. संस्था निवेदिता निरंतर धरातल में रह रहे जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करते रहते हैं. आज सभी महिला सदस्यों ने मिलकर ऐसे मानव सेवा को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया एवं भगवान से प्रार्थना किया गया की सभी के घरों में खुशहाली बरकरार रहे और सभी के जीवन में अमन, चैन, सुख, शांति कायम रहे.

Related Post