आज रांची ज़ोन (पटना) के चीफ कमिशनर् सेंट्रल जी एस टी श्री बी. बी. महापात्रा आई. आर. एस. से चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में मिला एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की!
महासचिव श्री मानव केडिया अधिवक्ता ने चीफ कमिशनर् से सेंट्रल जी एस टी का अपील कार्यालय जमशेदपुर में भी शुरू करने की मांग की! उन्होंने यथा शीघ्र जी एस टी ट्रीबुनल के गठन का भी अनुरोध किया!
सचिव वित्त एवं कराधान श्री पीयूष चौधरी, अधिवक्ता ने अनुरोध किया की
जी एस टी लागू होने के प्रथम कुछ वर्षों के मामलों में विभाग द्वारा सहानुभूतिपूर्ण रवय्या अपनाया जाना चाहिए! पुराने जी एस टी रीटर्न को सुधार करने का एक मौका भी व्यापारियों को दिया जाना चाहिए!
क्रेडिट नोट से जुड़े मामलों में खरीददार को बेवजह परेशान नहीं किया जाना चाहिए इसका भी उन्होंने आग्रह किया!
अपील मामलों के विषय में जमा राशि का स्वतः भुक्तान् हो जाए इसपर भी चैंबर ने कमिशनर् का ध्यान आकृष्ट किया!
श्री महापात्रा ने चैंबर की सभी मांगों को ध्यान से सुना एवं आश्वस्त किया की उनकी ओर से संभव सभी बातों पर वे व्यापारी हित में यथा-शीघ्र निर्णय लेंगे एवं अन्य सभी मुद्दों को जी एस टी एन एवं केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे!
उन्होंने चैंबर के सुझाओं को सराहा एवं भविष्य में चैंबर के सदस्यों से रूबरू होने पर सहमति जताई!
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महा सचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड नितेश धूत, उपाध्यक्ष पी आर डब्ल्यू मुकेश मित्तल, सचिव पी आर डब्ल्यू भरत मकानी तथा सचिव वित्त एवं कराधान पीयूष चौधरी अधिवक्ता उपस्थित थे!