Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

पोटका के जुडी नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में पोटका प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन

पोटका प्रखंड जुड़ी पंचायत के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जुड़ी स्टेडियम में आयोजक भाजपा किसान मोर्चा पोटका मंडल द्वारा भारतीय जनता पार्टी पोटका प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सीएम रघुवर दास उपस्थित रहे अपनी भाषा में पूर्व सीएम रघुवर दास झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि बिना पांच प्रतिशत कमीशन के बिना ना तो योजना का उद्घाटन होता है और न शिलान्यास. झारखंड मुक्ति मोर्चा एक परिवार की पार्टी है एक ही परिवार में सारे लोगों को पद मिला हुआ है. वही कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी.मेनका सरदार. साथ में मनोज सरदार. गणेश सरदार. उपेंद्रनाथ सरदार. अमरजीत सिंह राजा. स्वपन मित्रा. सुदीप दे रवींद्रनाथ सरदार दुलाल मुखर्जी. दुखनी माई सरदार. होपना माहाली. खेला राम बेसरा आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post