Breaking
Wed. May 7th, 2025

ए.बी.वी.पी.ने प्रिंसीपल को मांग पत्र सौंपा

चांडिल:चांडिल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चाण्डिल नगर इकाई के द्वारा सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल के प्राचार्य डाo एo केo पांडे को ज्ञापन सौंपा ।

अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश महतो ने कहा कि कॉलेज प्रशासन एंव कॉलेज के विभागाध्यक्ष के लापरवाही के कारण स्नातक सेकेंड सेमेस्टर में इतिहास व हिन्दी विषय में इंटरनल परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद भी अधिकतर छात्रों को अनुपस्थित कर दिया गया है जिससे छात्रों में काफी नाराजगी है । इतिहास व हिन्दी विषय के विभागाध्यक्ष का कहना है कि छात्र परीक्षा में बैठें ही नहीं थे जबकि सभी छात्रों का अटेंडस कॉपी में उपस्थिति दर्ज है ।

आकाश महतो ने कहा कि कॉलेज प्रशासन को दो दिनों की मोहलत दी गयी है अपनी गलती को सुधार कर सभी छात्रों को पास करें अन्यथा छात्र हित को देखतें हुए अभाविप उग्र आन्दोलन करेगी ।

मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सजल कर्मकार , , सीदाम दास , सपन मंडल आदि मौजूद थे ।

चांडिल से संजय शर्मा

Related Post