Sat. Jul 27th, 2024

सरायकेला भाजपा जिला कमेटी विस्तार के साथ कार्यकर्ता दो फाड़, कर्मठ कार्यकर्ताओं को स्थान नहीं मिलने से संगठन में आंतरिक कलह , जिला उपाध्यक्ष शकुंतला महाली ने 24 घंटे के भीतर अस्वीकार किया उपाध्यक्ष पद-video

जिला उपाध्यक्ष शकुंतला महाली

सरायकेला :सरायकेला खरसावां जिला भाजपा कमेटी में अंतर कलह साफ देखने को मिल रहा है, मंगलवार को जिला कमेटी के विस्तार के साथ विभिन्न पदों पर सदस्यों को मनोनीत किए जाने के बाद पार्टी में विरोधाभास उभर कर सामने आ रहा है , अनुमान लगाया जा रहा है कि कई कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं को और पदाधिकारियों को इस बार जिला कमेटी में स्थान नहीं दिए जाने से पार्टी में अंतर कलह मचा हुआ है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gtp725npJjg[/embedyt]

कोरोना काल में लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को सरायकेला – खरसावां भाजपा जिला कमेटी का विस्तार किया गया, जिसमें पदाधिकारियों की नाम के साथ घोषणा की गई, जिसमें दो जिला महामंत्री , पांच उपाध्यक्ष , दो महामंत्री , पांच मंत्री के अलावा जिला कोषाध्यक्ष , मीडिया और सोशल मीडिया प्रभारी के नामों की घोषणा की गई, इसके साथ भाजपा के 20 मंडल अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो द्वारा की गई, लेकिन इससे पूर्व पार्टी से जुड़े कई कर्मठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी विभिन्न पदों पर अपने नाम की आस लगाए बैठे थे , लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी से संगठन को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

24 घंटे के अंदर जिला उपाध्यक्ष ने अस्वीकार किया पद

प्रदेश महासचिव और राज्य सभा सांसद समीर उरांव द्वारा अनुमोदित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा होने के साथ कार्यकर्ताओं में असंतोष देखने को मिल रहा है, जिला उपाध्यक्ष के लिए मनोनीत शकुंतला महाली ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर उपाध्यक्ष पद को स्वीकार करते हुए इस पद से इस्तीफे की पेशकश की , उन्होंने पार्टी जिला अध्यक्ष समेत प्रदेश अध्यक्ष को लिखित इस्तीफा सुपुर्द किया , इधर इस्तीफा दिए जाने के बाद शकुंतला महाले ने बताया कि ये जिला परिषद की अध्यक्ष हैं और इन पर कई दायित्व पहले से मौजूद हैं , ऐसे में ये संगठन के लिए समय नहीं दे पाएंगी नतीजतन इन्होंने पद अस्वीकार किया है , लेकिन इन्होंने दावा किया कि ये पार्टी में अपनी सेवा देती रहेंगी

चुनाव में भाजपा विरोधी काम करने वाले कार्यकर्ता को मिला मंडल अध्यक्ष का पद

सरायकेला विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव ने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने वाले कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर पार्टी से निष्कासित किए जाने की अनुशंसा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा से की थी , बावजूद इसके अमित सिंह देव को गम्हरिया पूर्वी मंडल का अध्यक्ष बनाए जाने से जिला परिषद अध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी रहे गणेश महाली की पत्नी शकुंतला महाली ने नाराजगी व्यक्त की है , गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने वाले कुल 14 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित किए जाने की अनुशंसा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई थी जिनमें मुख्य रुप से अनंतराम टूडू , बास्को बेसरा , अमित सिंह देव, डॉ मनोज , विद्यासागर दुबे, रश्मि साहू , पराशर महतो , मोनिका घोष, विश्वेश्वर महतो, दुर्गादास , संजय सरदार , दीपक डोगरा , अजीत सिंह और शंकर महतो शामिल है .

Related Post