Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

गोड्डा विधायक श्री अमित कुमार मंडल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

*झारखंड विधानसभा याचिका समिति की बैठक हुई संपन्न*

 

*गोड्डा विधायक श्री अमित कुमार मंडल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक हुई*।

लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट

लातेहार:- परिसदन भवन, लातेहार में विधानसभा की याचिका समिति की बैठक माननीय गोड्डा विधायक श्री अमित कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान माननीय सदस्यों द्वारा जिला अन्तर्गत विभिन्न विभागों के याचिकाकर्ताओं के वस्तुस्थिति और किए जा रहे समाधानों से अवगत हुए। इस दौरान माननीय सदस्यों ने जिला के जन शिकायत कोषांग में आए मामलों की विभाग वार समीक्षा करते हुए मामलों के निष्पादन के लिए नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिन विभागों में ज्यादा संख्या में मामले लंबित हैं उन्हें विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।जनता से जुड़े जन मुद्दों के निष्पादन में प्रशासनिक अधिकारियों को तेजी लाने की बात कही गई। आगे उन्होंने कहा कि विभाग समन्वय बनाकर कार्य निष्पादित करें। कोई कोताही नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। इसके अलावे बैठक में सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सेवाओं का लाभ ससमय लाभुकों को उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में समिति ने विभिन्न विभागों से संबंधित 357 मामलों पर क्रमवार सुनवाई कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। कई मामलों के निष्पादन में एक सप्ताह से एक माह तक समय दिया गया।

इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी , आईटीडीए निदेशक, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला खेल पदाधिकारी , विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Post