Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

मालगाड़ी बेपटरी होने से बीडीएम सवारी यात्रियों को हुई परेशानी, दुर्घटना स्थल के लिए बरवाडीह से रवाना हुई दुर्घटना राहत ट्रेन

मालगाड़ी बेपटरी होने से बीडीएम सवारी यात्रियों को हुई परेशानी, दुर्घटना स्थल के लिए बरवाडी से रवाना हुई दुर्घटना राहत ट्रेन

 

बरवाडीह. पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन के कुमाऊं स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह मालगाड़ी की 20 बोगी बेपटरी होने से बीड़ीएम सवारी गाड़ी।बरवाडी से आगे नहीं जाने के कारण इस ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन (मुगलसराय) मंडल रेल खंड में सासाराम के समीप कुमाऊं रेलवे स्टेशन में डाउन लॉन्ग हॉल एमटी मालगाड़ी (दो माल गाड़ियों वाली ट्रेन) की पीछे वाली मालगाड़ी के खाली 20 बोगी बेपटरी हो गई. इस माल गाड़ी रेल दुर्घटना में इस रेलखंड के तीनों रेलवे लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई .जिससे इस रेलखंड में रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गई. और यहां इस या की सभी ट्रेनें को स्थगित करना पड़ा. वही बरकाकाना से बनारस जाने वाली बीडीएम सवारी गाड़ी बरकाकाना से खुलकर बरवाडीह में आकर ही खड़ी हो गई.इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि रेल यातायात बाधित होने के कारण बीडीएम सवारी गाड़ी को बरवाडी में ही रोक देना पड़ा और इसी ट्रेन को पुन दोपहर बाद यहां से बरकाकाना के लिए रवाना किया गया.स्टेशन अधीक्षक के अनुसार इस दुर्घटना से इस रेलखंड में और किसी भी ट्रेन कि यातायात में किसी तरह प्रभावित नहीं हुई. वही आज सुबह एकाएक बीडीएम सवारी गाड़ी को बरवाडीह में ही खड़ी कर देने से कई यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उसमें सवार कई यात्री ट्रेन यहां से आगे नही जाने के कारण यहां से उतर कर दूसरी सवारी गाड़ियों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई .जिनसे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दुर्घटना राहत ट्रेन बरवाडी से हुई रवाना : वही इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सासाराम के समीप मालगाड़ी के दुर्घटना होने के बाद बरवाडीह रेलवे डिपो में दुर्घटना की सायरन बज उठी.जिसके बाद बरवाडीह रेलवे लोको यार्ड में दुर्घटना के लिए खड़ी रेल दुर्घटना राहत ट्रेन ( ए आर टी) के रेल कर्मचारियों व अधिकारियों दुर्घटना राहत ट्रेन में पहुंच गए जिसके बाद दुर्घटना राहत ट्रेन को बरवाडीह से कुमाऊं रेलवे स्टेशन घटनास्थल के लिए भेजा गया है .समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना राहत ट्रेन दुर्घटना स्थल में बे पटरी हुई माल गाड़ियों की बोगियों को हटाने के काम में लगे हुए.फोटो

Related Post