Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

ग्रामीणों ने की डुडुंगी कला से होटवाग तक एनएच की चौड़ाई कम करने को मांग 

ग्रामीणों ने की डुडुंगी कला से होटवाग तक एनएच की चौड़ाई कम करने को मांग

 

एनएच सड़क निर्माण के लिए दो सौ फीट जमीन का अधिग्रहण करने के प्रस्ताव का लोगों ने किया विरोध

 

ग्रामीणों ने की डुडुंगी कला से होटवाग तक एनएच की चौड़ाई कम करने को मांग

 

लातेहार जिला मुख्यालय में डुड़ंगी कला से होटवाग ग्राम तक प्रस्तावित एनएच सड़क की चौड़ाई कम करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री सचिवालय व एनएचआई के क्षेत्रीय कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में होटवाग ग्राम के ग्रामीणों ने कहा है कि डुड़ंगी कला से होटवाग तक घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां एनएच सड़क निर्माण के लिए दो सौ फीट जमीन का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

 

ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र में दो सौ फीट भूमि का अधिग्रहण कराने से पूरी बस्ती बिखर जाएगी और यहां से लोगों का पलायन हो जाएगा। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के लिए ग्रामसभा करने का प्रावधान है, लेकिन बिना ग्रामसभा किए गये ही जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी की जा रही है।

 

ग्रामीणों ने कहा कि अगर डुडुंगी कला से होटवाग ग्राम तक एनएच की चौड़ाई कम नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 

बता दें कि इसके पहले होटवाग ग्राम के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में नये नक्शा व सर्वे के आधार पर बाईपास सड़क निर्माण का विरोध किया था और पुराने सर्वे के आधार पर बाईपास सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर लातेहार उपायुक्त भोर सिंह यादव को एक ज्ञापन सौंपा था।

Related Post