*मंत्री, सांसद और विधायक के करकमलों द्वारा स्वर्गीय पत्रकार की पत्नी को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र,डीसी।*
चतरा : 29 अक्टूबर 2018 की काली रात पत्रकार चंदन तिवारी को हत्यारों ने निर्मम हत्या कर दिया था। उसके बाद से इंसाफ की लड़ाई परिवार वालों के साथ जिला एंव राज्य के पत्रकारों ने बखूबी लड़ी।परिणामस्वरूप दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय चंदन तिवारी की बेवा नेहा शुक्ला और उनके तीन नन्हें बच्चों को डीसी अबु इमरान की कार्यकाल में मलने जा रहा है। आगामी 12 सितंबर को ग्यारह बजे समाहरणालय स्थित सभागार में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, चतरा लोकसभा के सांसद सुनील कुमार सिंह और सिमरिया विधानसभा के विधायक किसुन कुमार दास के करकमलों द्वारा नियुक्त पत्र दिया जाएगा।
स्वर्गीय पत्रकार चंदन तिवारी की बेवा की नियुक्ति पत्र के सम्बंध में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की चतरा इकाई का शिष्टमंडल मामून रशीद की नेतृत्व के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक एवं राष्ट्रीय पार्षद अजीत सिन्हा चतरा डीसी अबु इमरान से मिले थे।
डीसी अबु इमरान को शिष्टमंडल ने पत्थलगड़ा प्रखंड के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी नेहा शुक्ला को नौकरी से संबंधित पत्र राज्य के गृह विभाग से जिला को प्राप्त होने की बात पहली बार अवगत कराया था। डीसी श्री इमरान ने शिष्टमंडल की आग्रह को संज्ञान में में लेते हुए जल्द करवाई का आश्वासन दिए थे।
विदित हो कि दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय।चंदन तिवारी की दो पुत्री तृषा तिवारी 11 वर्ष, हर्षा तिवारी 8 वर्ष और एक पुत्र वैभव तिवारी साढ़े चार वर्ष है। जिनकी शिक्षा से लेकर भरणपोषण की सारी जिमेदारी स्वर्गीय चंदन तिवारी की बेवा शुक्ला नेहा निभा रही है। नौकरी मिल जाने के बाद बेसहारा बेवा समेत तीन नन्हें मासूम बच्चों को जीने का सहारा मिल जाएगा।
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर 2018 की रात पत्रकार चंदन तिवारी को हत्यारों निर्मम हत्या कर दिया था। दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को नौकरी और मुआवजा देने की मांग तत्कालीन मुख्यमंत्री से की गई थी। जिले के पत्रकारों द्वारा भी एक लाख 45 हज़ार रुपये की सहायता राशि नेहा शुक्ला को दी गई थी दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय तिवारी की बेवा एंव उनके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) रांची ने भी लगातार संघर्षरत रहे हैं।