Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

असली आदिवासियों ने नकली आदिवासियों खदेड़ा, जनप्रतिनिधियों ने सभी कार्यालय खोले ताले

असली आदिवासियों ने नकली आदिवासियों खदेड़ा, जनप्रतिनिधियों ने सभी कार्यालय खोले ताले

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ में छेछोरी परगना के नाम पर लोगों के द्वारा अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड से अंचल कार्यालय, कृषि तकनीकी सूचना भवन, जेएसएलपीएस कार्यालय को ताला जड़ दिया गया था।

जिसे आज मंगलवार को महुआडांड़ के जनप्रतिनिधियों के द्वारा खोल दिया गया। इस दौरान कथित छेछोरी परगना के सदस्य और जनप्रतिनिधियों के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई। और कथित छेछोरी परगना के सदस्यों को खदेड़ कर भगा दिया गया। जिसके बाद सभी कार्यालयों का ताला खोला गया। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इन लोगों के द्वारा जो कार्यालयों में तालाबंदी का कार्य किया गया था यह बिल्कुल गलत था। इससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही थी। अभी फसल बीमा हेतु फार्म भरी जा रही है कृषि तकनीकी केंद्र बंद रहने के कारण किसानों को फार्म नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण किसान इस लाभ से वंचित हो रहे थे। वहीं दूसरी ओर सभी स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाना था और कार्यालयों में इन कथित छेछारी परगना के लोगों के द्वारा ताला जड़ा गया था जिसके कारण विद्यार्थियों को भी काफी कठिनाइयां हो रही थी। सरकारी कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो गया था। तब जाकर हम लोगों के द्वारा यह कदम उठाया गया और सभी सरकारी कार्यालयों में लगे ताला को खोल दिया गया। हम लोगों को इस बात की खुशी है

कि अब सभी कार्यालय के ताले खोल दिए गए अब सुचारू रूप से सभी कार्य किए जा रहें हैं। कार्यालयों में बंद पड़े ताला को खुलवाने में मुखिया रेनू तिग्गा, सुषमा कुजुर प्रमिला मिंज रोशनी कुजूर प्रदीप बड़ाईक, अमृता देवी रीता खलखो, मगदली टोप्पो, रोजालिया टोप्पो, रेणुका टोप्पो कमला किंडो, रेखा नगेसिया, प्रमुख कंचन कुजूर, प्रखण्ड बीस सुत्री अध्यक्ष सह उप प्रमुख अभय मिंज,पंसस इंदू किरण मिंज,जिवन्ती समेत सभी पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य स्टेला नगेसिया पूर्व जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर इग्नेशिया गिद्ध, समेत अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Post