*सात सूत्री मांगों को लेकर सीएस को ज्ञापन सौंपा*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा ।चंदवा के समाजसेवियों के द्वारा लातेहार जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए लातेहार सिविल सर्जन दिनेश कुमार को समाजसेवी रवि कुमार डे सतेंद्र प्रसाद यादव इंद्रजीत शाह बंटी मुकेश कुमार सिंह ने 7 सूत्री मांग के साथ एक ज्ञापन सौंपा है और श्री डे ने सिविल सर्जन लातेहार को पूरे जिले की स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए कहा है वही चंदवा में ट्रामा सेंटर और पूरे जिले में हर एक पंचायत में विशेष स्वास्थ्य शिविर पंचायत स्तर पर लगाने का मांग किया है उसके बाद मच्छर को प्रकोप को देखते हुए डीडीटी का छिड़काव मेडिकेटेड मछरदानी वितरण कराने जिले के लगभग सभी अस्पताल में स्टाफ कमी की बात सिविल सर्जन को अवगत कराया विशेष रुप से चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में कहा कि चंदवा में सड़क दुर्घटना बहुत काफी होती है जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की बढ़ोतरी हो जिससे घायल व्यक्ति को कम से कम प्राथमिक इलाज अच्छा से किया जाए वही सदर अस्पताल लातेहार में अल्ट्रासाउंड चालू करने की बात कहीं इधर सभी बात को ध्यान से देखते हुए सिविल सर्जन लातेहार ने श्री डे के टीम को आश्वासन दिया है कि पूरे जिले के अस्पताल में स्टाफ की कमी दूर करने और हर एक पंचायत में स्वास्थ्य शिविर लगाने का काम करूंगा जिससे हमारे जिले की जनता का स्वास्थ्य सुविधा बेहर मिल सके।