जमशेदपुर: झारखण्ड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक को स्थाई रूप से वापस लिए जाने के निर्णय के लिए झारखण्ड कैबिनेट के समस्त मंत्रीमंडल सहित विधायक (पश्चिम) सह मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्री बादल पत्रलेख, विधायक (पूर्वी) सरयू राय, विधायक ईचागढ़ सविता महतो, विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती सहित सभी विधायकों को सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज हृदय से आभार प्रेषित करती है।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने कहा कि झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक को स्थाई रूप से वापस लेने का निर्णय के लिए हम झारखंड कैबिनेट के समक्ष मंत्रिमंडल के सदस्यगण साथ ही कोल्हान के सभी विधायकों के प्रति आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा की विगत दिनों विधेयक को वापस लेने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा तय की गई थी परंतु 20 मई को माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम के आश्वासन पर इस आंदोलन को स्थगित करने की सहमति हुई थी। उन्होने कहा की सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहित सभी संस्थाओं के इस संयुक्त अभियान में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए आप सभी संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों को विशेष धन्यवाद और बधाई देती है। उन्होंने कहा की
सबसे पहले सिंहभूम चैम्बर ने इस विधेयक को लेकर आवाज उठाई थी, उसके बाद झारखंड के राज्यपाल से चैंबर का प्रतिनिधिमंडल मिल विधेयक को वापस करवाने का अनुरोध किया था, तद्पश्चात कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी मिला था, चैम्बर ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया था और कोल्हान के सभी विधायकों को चैम्बर परिसर में आमंत्रित कर सभी के साथ बैठक भी आयोजित हुई थी ताकि राज्य सरकार इस कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक को अविलंब वापस ले। उन्होंने कहा की राज्य सरकार द्वारा इस विधेयक को वापस लेने के लिए विवश होना यह हम सभी की एकजुटता सहित सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं व्यापार मंडल के संयुक्त प्रयास का ही परिणाम है।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स नितेश धूत, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी सहित सभी पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है की व्यापार एवं जनहित से जुडी अन्य समस्याओं पर भी सभी का सहयोग सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को सदैव प्राप्त होता रहेगा।