एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुरमू जी को महामहिम राष्ट्रपति चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा कोवाली गांव में लोगों के बीच मिठाई वितरण किया गया साथ में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दी |इस अवसर शंकर दीक्षित राहुल महतो प्रकाश सरदार , खेला राम बेसरा मनोज सरदार शिवजन सरदार शंकर महतो शामिल रहे
राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के जीत पर भाजपाइयों द्वारा कोबाली में बांटा गया मिठाइयां

