तिसिया गाँव में लगा स्वास्थ्य कैप, 50 लोगों का किया गया मलेरिया जांच।
महुआडांड़ मुख्य पथ महुआडांड़ एंव डालटनगंज से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित तिसिया गाँव में बुधवार को स्वास्थ्य कैप का आयोजन किया गया। गाँव में पहुँच पथ नहीं होने एंव बुढ़ा नदी में पुल नहीं होने के कारण यह गाँव बारिश के समय तीन माह तक टापू में तब्दील हो जाता है। जिससे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआडांड़ द्वारा स्वास्थ्य कैप लगाकर कर लोगों का इलाज किया गया जहाँ कैप में मलेरिया, डायरिया, कोरोना से बचाव, कोरोना का टीका के साथ रूटीन इपुनाइथेशन आरटी कार्य किया गया। जिसमें 50 लोगों का मलेरिया जांच कर दवा दिया गया ।वही धातृ एंव गभवती माताओं की जांच करते नवजात शिशुओं को आरटी टीका दिया गया। बताते चले की तिसिया गाँव जंगलों के बीच बसा हुआ जो आज भी विकास से कोशो दूर है ।इस गाँव में जाने के लिए पहाडों के रास्ते बुढ़ा नदी पार जाना पड़ता है। इस गाँव में 30 से 35 घर है। जिनकी कुल जनसंख्या 317 के करीब है। गाँव में मुख्यतः आदिम जनजाति के कोरवा, नागेशिया, यादव निवास करते हैं । यह मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ सड़क की भारी समस्या है ।मौके पर स्वास्थ्य कैप में एएनएम, एमपीडब्लयू, सहिया द्वारा लोगों का इलाज किया गया ।