एनएच किनारे अवैध कोयला डंप कर हो रही तस्करी
*रात के अंधेरे में पिकअप वाहन से कोयला भेजा जा रहा ईंट भट्ठों में*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। इन दिनों चंदवा थाना क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। पुलिस की दबिश के बावजूद अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है अभी कुछ दिनों पहले ही चंदवा पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक हाइवा समेत अवैध रूप से डंप किया हुआ कोयला को जब्त किया था।कोयला माफिया अवैध कोयले को एनएच 99 रांची चतरा मुख्य सड़क के अंतर्गत भुषाढ़ के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में हाइवा की मदद से कोयला को डंप किया जाता है उसके बाद रात में ही दस पन्द्रह मजदूरों की मदद से उक्त कोयले को टर्बो व पिकअप वाहन की मदद से चंदवा के ईंट भट्ठों तक भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि कोयला माफिया और ईंट भट्ठा मालिक की मिली भगत से यह अवैध कोयले का कारोबार फल फूल रहा है। बतातें चले कि कुछ दिन पूर्व ही चंदवा पुलिस ने उक्त स्थान पर छापामार कर लगभग 18 टन डंप किया हुआ अवैध कोयला जब्त किया था।