धनबाद: धनबाद मंडल कारा में उस वक्त बुधवार की रात हड़कंप मच गई जब जिला प्रशासन ने जेल में हथियार पहुंचने की गुप्त सूचना के बाद लगभग 4 घंटे तक सघन छापामारी अभियान चलाई गई। छापामारी देर रात तक चलने की खबर है। इस दौरान हर वार्ड की बारीकी से जांच की गई लेकिन किसी तरह के आपत्तीजनक सामान बरामद होने की खबर नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि नीरज हत्याकांड के शूटर अमन सिंह समेत उसके तमाम साथियों की तलाशी लिए जाने की खबर है।
वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि छापामारी धनबाद के भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या का सुराग लेने के मकसद से की गई।बता दें कि 19 अगस्त को विधायक राज सिन्हा के करीबी सतीश सिंह की हत्या हुई थी इस मामले में पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार करने में असफल है। वहीं बताया जाता है कि इस मामले में एसआईटी विभिन्न बिंदुओं पर जांच में लगी हुई है।
यह छापामारी उपायुक्त एस दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन और एसपी पीयूष पांडे समेत डीएसपी स्तर के कई अधिकारियों के नेतृत्व में की गई।