Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

उपायुक्त ने की राजनगर प्रखंड कार्यालय एवं डुमरडीहा पंचायत का निरिक्षण

निरिक्षण का मुख्य उद्देश्य सुधारात्मक एवं प्रगतीशील कदम उठाना है- उपायुक्त

Rajnagar:आज दिनांक 26 अगस्त 2020 को उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री इक़बाल आलम अंसारी के द्वारा राजनगर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उपायुक्त महोदय द्वारा नव निर्मित प्रखंड भवन का निरीक्षण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ संक्षिप्त बैठक किया गया। उक्त बैठक के दौरान कोविड-19 से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई तत्पश्चात उपायुक्त महोदय ने राजनगर प्रखंड के सभी 21 पंचायतों के लिए 21 टीम गठित कर विभिन्न संस्थाओं जैसे कि पंचायत सचिवालय, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, तहसील कचहरी, जन वितरण प्रणाली दुकान इत्यादि का भी निरिक्षण करने का निर्देश दिया l निरिक्षण क्रम मे सभी केन्द्रो मे नियमतता/अनियमितता एवं कर्मचारी/पदाधिकारी के उपस्थिति/अनुपस्थिति के साथ कार्य विवरणी का निरिक्षण करने एवं इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा पंचायत योजना का निरीक्षण कर प्रतिवेदन कल तक देने हेतु निर्देश दिया गया।

*उपायुक्त ने की डुमरडीहा पंचायत का निरिक्षण*

इस दौरान जिला उपायुक्त श्री इक़बाल आलम अंसारी द्वारा डूमरडीहा पंचायत सचिवालय में चल रहे अर्जुन पेड़ की बागवानी एवं स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त महोदय ने बागवानी कार्य का निरिक्षण कर कार्य मे तेजी लाने एवं स्थानीय मजदूर को ज़्यदा से ज़्यदा रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया l उपायुक्त महोदय ने कहा स्थानीय मजदूर को रोजगार से जोड़ने गेतु पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओ मे बृद्धि की जा रही है l इस दौरान उपायुक्त महोदय ने कहा निरिक्षण का मुख्य उद्देश्य सुधारात्मक एवं प्रगतीशील कदम उठाना है।

उपायुक्त महोदय के निर्देशनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बांध पंचायत एवं अंचलाधिकारी द्वारा बिजली पंचायत का निरीक्षण किया गया l साथ ही अन्य पंचायत का निरीक्षण प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक द्वारा किया गया।

Related Post