Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

एसडीओ ने टीकाकरण अभियान का किया निरीक्षण।

 

एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने शुक्रवार को प्रखंड के संत जोसेफ विद्यालय में चलाए जा रहे 12 से 14 साल के बच्चो का टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संत जोसेफ विद्यालय के उप प्राचार्य फा सेबरेन एव शिक्षक अजय खाखा से मिलकर 12 से 14 साल के ज्यादा से ज्यादा बच्चो को टीका दिलवाने की बात कही साथ ही मौके पर मौजूद ए एन एम रौशन गिद्ध,अल्बीना मिंज से टीकाकरण का ब्योरा लिया साथ ही टीकाकरण में बेहतर कार्य को लेकर हौसला अफजाई भी की।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र मौजूद थे। गौरतलब है कि महुआडांड़ प्रखंड में शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग की 18 टीम गठित कर विभिन्न विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा जिन्हे कॉर्बोवैक्स का टीका दिया जाएगा।

Related Post