*कोवाली/पोटका/पूर्वी सिंहभूम*
*संवाददाता रंजन दास की रिपोर्ट**
कोवाली थाना परिसर में दोनों समुदायों के बीच शान्ति समिति का बैठक सम्पन्न। दोनों समुदायों ने आपसी भाईचारे से होली मनाने का निर्णय लिया। अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद ने सभी से अपील किये ,सभी सावधानी पूर्वक खुसी का पर्व मनायें।किसी तरह जोर ज़बरदस्ती रंग ना डालें । बुजुर्ग , छोटे बच्चों , आने जाने वाले राहगीर आदि पर रंग न डालें ।अप्राकृतिक रंगों का, रासायनिक प्रदार्थों का प्रयोग न करें । साथ ही प्रशासन से आग्रह भी किया कुछ उपद्रव मनचलों के कारण शांति की इस त्योहार में बाधा न पड़े।सभी की सतर्क रहने का जरूरत है। अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद ,थाना प्रभारी अमित रविदास, इंस्पेक्टर इंद्र देव राम , रितेश तिग्गा,शशांक शेखर शर्मा,रतन सोनकर,मुखिया हल्दीपोखर पूर्वी सुनील मुंडा,हल्दीपोखर पश्चिमी सैयद जबुल्लाह, जिगरुल होदा, महम्मद कादिर,पिंटू साव, सोइलेन गुहा,जमाल, अफसर अली , अनवर अली आदि मौजूद थे।