Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

रेल इंजन की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत.।

रेल इंजन की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत.।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

_बेतला /बरवाडीह :-बरवाडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से कुछ ही दूरी पर मजदूर भीम पासवान का रेल इंजन से कटकर हुई मौत… मामले की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन और रेलवे मेडिकल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए… वहीं दूसरी ओर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई मे लगी हुई है।उधर मजदूर की मौत से लोगों में विभिन्न प्रकार की चर्चा होने लगी की मजदूर की मौत होना काफी दुखदाई विषय है। बता दें कि प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार को भी मजदूर किसी यात्री का सामान लेकर रेलवे की पटरी पार कर रहा था। तभी दूसरी ओर से आ रही है इंजन की चपेट में आ गया जिससे मजदूर भीम पासवान का घटनास्थल पर ही मौत हो गई।_

Related Post