Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन।

अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन।

 महुआडांड़ प्रखण्ड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन की अध्यक्षता में प्रखण्ड सभागार परिसर में आयोजित किया गया।जिसमें कृषि,स्वास्थ्य,पशुपालन, आंगनबाड़ी,विकास योजना, प्रधानमन्त्री आवास योजना,15वें वित्त,मनरेगा,पीडीएस,अंचल, बिजली विभाग,जेएसएलपीएस आदि विभागों का समीक्षा किया गया।समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारीयों को निर्देश दिया साथ ही संचालित विकास योजनाओं पर विशेष चर्चा किया गया ताकि ग्रामीणों के बीच सुगमतापूर्वक योजना का क्रियान्वयन किया जा सके।बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग,अंचलाधिकारी प्रताप टोप्पो, चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार खलखो,डाँ अरुण कुमार सिंह,अंचल निरीक्षक राजेन्द्र यादव,पंचायत सेवक मुखिया,जेई, अई, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक, समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान महिला दिवस के अवसर पर कई महिलाओं को अधिकारियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Related Post