रांची: जल्दी ही राज्य के करीब 70 हजार व्यवसायिक वाहनों को रोड टैक्स में राहत मिलेगी।बस ऑनर एसोसिएशन पिछले 5 महीनों से सरकार से मांग कर रहा है कि जब उनकी गाड़ियां सड़क पर चली ही नहीं रही है तो सरकार को टैक्स किस बात का दें। परिवहन विभाग ने नियमावली बनानी शुरू कर दी है। इसके साथ विशेषज्ञों से सलाह भी ली जा रही है कि टैक्स कैसे और किस आधार पर माफ किया जाए। ताकि सरकार खजाने पर कितना आर्थिक बोझ भी न पड़े।परिवहन मंत्री की स्वीकृति मिलते ही प्रस्ताव कैबिनेट भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही व्यावसायिक वाहनों का रोड टैक्स माफ करने कीअधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
माफ हो सकता है अप्रैल से सितंबर तक का रोड टैक्स
झारखंड सरकार ने बस ऑपरेटरों के छह महीने का टैक्स माफ करने का प्रस्ताव तैयार किया है। अप्रैल से सितंबर तक का रोड टैक्स माफ किया जा सकता है। परिवहन विभाग के सचिव रवि कुमार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि बस आपरेटरों का टैक्स माफ करने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। एक सप्ताह के अंदर इस पर निर्णय लिया जा सकता है। इस खबर से बस ऑनर एसोसिएशन ने राहत की सांस ली है। अध्यक्ष राजेश शर्मा का कहना है जब तक अधिसूचना जारी नहीं होता है तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।