दुमका: मनसा पूजा देखने गए 2 बुजुर्गों का शव दुमका के रामगढ़ प्रखंड के लखनपुर पंचायत भवन के समीप मंगलवार की सुबह मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। मृतकों की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। मंगलवार की सुबह शौच जा रहे लोगों ने उनका शव देखा उसके बाद पुलिस को सूचित किया।
खबरों के अनुसार रानीडीह निवासी सोनेलाल सोरेन और बांध निवासी दसमत मुर्मू सोमवार की रात पंचायत भवन के पास आयोजित मनसा पूजा में शामिल होने गए थे और सुबह उनका शव मिला। मंगलवार सुबह दोनों का शव मिला। मृतक के शवों पर चाकू से हमले का निशान है।
मनसा पूजा में शामिल होने गए दो बुजुर्गों की चाकू घोंप कर हत्या, मचा हड़कंप
![](https://newsrajdhani.com/wp-content/uploads/2020/08/murder-2.jpg)