महुआडांड़ व नेतरहाट थाना क्षेत्र अवैध महुआडांड़ शराब को लेकर चलाया गया छापामारी अभियान। शराब व जावा महुआ भी किया नष्ट।
महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में ग्राम बोहटा,सेमरबुढ़नी,डिपाटोली,में अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया गया। जहां छापेमारी के दौरान 15 लीटर शराब व लगभग 50 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया साथ ही कई शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया।इस संबंध में महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने कहा कि अवैध महुआ शराब बनाने के रोकथाम के लिए सघन छापेमारी अभियान जारी रहेगा।जो इस कार्य में संलिप्त हैं सभी छोड़ दें। नहीं तो प्रशासन के द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर नेतरहाट थाना पुलिस ने भी अवैध महुआ शराब को लेकर चलाया छापामारी अभियान और चेतावनी भी दिया।
नेतरहाट पुलिस ने रविवार को अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया।इस दौरान नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत करकट गांव में अवैध महुआ शराब और महुआ जावा को नष्ट किया। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि अवैध महुआ शराब के खिलाफ करकट गांव में छापेमारी की गई।जिसमें 50 किलोग्राम महुआ जावा एवं 30 लीटर महुआ दारू को नष्ट किया गया। साथ ही चेतावनी भी दिया गया कि अगर इसके बावजूद भी इस तरह का कार्य किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।