Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

मानव सेवा के जरिए नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पण किया गया पुलवामा हमले में शहीद उन सभी जवानों को

 

*आज दिनांक 14 फरवरी 2022,जहां पूरा विश्व इस दिन को वैलेंटाइन डे के तौर पर याद करते हैं.वहीं पूरा भारत वर्ष एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने इस पूरे दिन को मानव सेवा के जरिए समर्पित किया पुलवामा में शहीद हुए उन सभी भारतीय योद्धा,निडर,कभी भी पीछे मुड़कर ना देखने वाले उन सभी शहीदों को.जिनके बलबूते आज पूरा भारत वर्ष अमन,चैन और शांति से रह रहे हैं.आज कईयों ने अपने पावन खुशी के दिन को,इन शहीदों के नाम समर्पित किया, जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में,वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए प्रातः बेला से ही,बिष्टुपुर स्थित मनीमेला क्लब के अध्यक्ष ” श्रीमान बी.एस. प्रकाश राव एवं उनके धर्मपत्नी श्रीमती वी.श्वराज लक्ष्मी ” जी ने अपने शादी के सालगिरह को सुबह के उत्तम नाश्ते का प्रबंध कर समर्पित किया.वहीं हम सबों के आदरणीय सेवानिवृत्त जवान एवं जाने-माने समाजसेवी ” डॉ विजय मोहन सिंह जी अपने धर्म पत्नी डॉक्टर ज्योति कुमारी ” जी भी अपने शादी के वर्षगांठ को,वहां रह रहे जरूरतमंदों के लिए कई जरूरत के चिकित्सीय सामानों कि व्यवस्था करते हुए,साथ ही साथ सोनारी निवासी जाने-माने समाजसेवी एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के मार्गदर्शक ” श्रीमान मायाराम जी ” एवं उनके सुपुत्र ” श्रीमान खेम प्रकाश ” जी के सहयोग से रात्रि बेला उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था कर जहां उन सभी शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण किया गया.वहीं संकल्प लिया गया कि प्रतिवर्ष 14 फरवरी के दिन समर्पित रहेगा इन सभी शहीद हुए हमारे वीर जवान सपूतों के नाम.सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए इन सभी शहीद जवानों के लिए 1 मिनट का मौन धारण किया गया.एवं साथ ही साथ मध्यान्ह बेला जिस तरह से इन जवानों ने अपने जीवन न्योछावर करते हुए देश को सुरक्षित रखा,ठीक उसी तरह से इन सभी शहीदों को नमन करते हुए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के कई योद्धाओं ने रक्तदान के जरिए कई अंधेरा रूपी जीवन में दीया जलाकर एक जीवन रक्षक योद्धा बनते हुए इन शहीदों को अर्पण किया सच्ची श्रद्धांजलि. इस पावन बेला पर डॉ विजय मोहन सिंह डॉक्टर ज्योति कुमारी श्रीमती नमिता प्रसाद बी एस प्रकाश राव श्रीमती बी एस ओराज पलक कर सेनगुप्ता दीपक मिश्रा सोमनाथ दत्ता तपन चंद्र कमल चंद्र अरिजीत सरकार कुमारएस किशोर मिहिर कुमार भट्टचार्ज रंजन प्रसाद सुमन रहन आदि उपस्थित रहे

Related Post