– पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन में सौर्य यात्रा समिति सूरज साहू के अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिस में चर्चा हुई की 20 फरवरी 2022 को स्वर्गीय बिपिन रावत जीके सम्मान में दिन के 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक एक दिवसीय स्वैच्छिक महारत दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कारगिल युद्ध के वीर योद्धा पूर्व सैनिक मानिक बारदा जी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे सौर्यो यात्रा समिति द्वारा लोगों को निवेदन किया गया कि रक्तदान जीवनदान है आप का रक्त अमृत के समान है आप अपना बहुमूल्य समय देख कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा जनरल बिपिन रावत जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने की कृपा करें प्रेस वार्ता में सूरज मंडल राजू गोप जय देव मंडल घनश्याम मंडल शुभम साहू शुभम बोस लालतू दास गोविंद साहू मुकुल गुप्ता रविंद्र नाथ मुंडा दिनेश कर बेनू कर मंडल तरुण रविदास मंगल सिंह सरदार सुमित सारंगी दिनेश घोष उपस्थित थे