Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

कांग्रेस और माकपा नेताओं ने डीएफओ से मुलाकात कर चंदवा में हांथी की आतंक से ग्रामीणों को की छुटकारा दिलाने की मांग

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह।की रिपोर्ट

कांग्रेस और माकपा नेताओं ने डीएफओ से मुलाकात कर चंदवा में हांथी की आतंक से ग्रामीणों को की छुटकारा दिलाने की मांग

 

प्रभावितों को तत्काल की जाय मदद

 

डीएफओ ने 10 जनवरी को प्रभावित गांवों में जाकर प्रभावित ग्रामीणों से मिलने का आश्वासन दिया

 

लातेहार। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, माकपा के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान, चंदवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने डीएफओ रौशन कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की, चंदवा प्रखंड के चकला पंचायत के हरैया, पड़ुवा, अम्बवाटांड़ और अरंडिया टांड़ में पंद्रह दिनों से लगातार हांथी के आतंक के बारे में उन्हें अवगत कराया,

नेताओं ने डीएफओ को बताया कि करीब पंद्रह दिनों से अकेला हांथी ने हरैया पड़ुवा अम्बवाटांड़ में आंतक मचाए हुए है, गांव के करीब अधिकांश घरों को निशाना बना चुके हैं, हांथी द्वारा किए गए घरों को नुकसान दिखाते दिखाते महिला पुरुष रोने लगते हैं,

हरैया पड़ुवा अरंडिया टांड़ अम्बवाटांड़ गांव में हांथी की आतंक देखकर पड़ोसी गांव के ग्रामीण हांथी के भय खौफ एवं दहशत में जी रहे हैं रात रात भर सो नहीं पा रहे हैं,

ग्रामीण गांव से बाहर ट्रेक्टर से सुरक्षित स्थानों में अपने खाद्य सामग्री भेज रहे हैं,

ग्रामीण गांव से पलायन का भी मन बना रहे हैं

कई लोगों का सप्ताह भर से काम धंधा प्रभावित हो गया है

रात रात भर जगने के कारण कुछ लोग बिमार भी हो गए हैं

नेताओं ने डीएफओ रौशन कुमार से इस इलाके से हांथी भगाकर लोगों की जान माल बचाने, प्रभावित गांवों में स्वयं जाकर मुआयना करने का आग्रह उनसे किया है, नेताओं के आग्रह पर डीएफओ ने 10 जनवरी को प्रभावित गांवों में जाकर प्रभावित ग्रामीणों से मिलने, जानकारी हासिल करने का आश्वासन दिया है।

Related Post