महुआडांड़ में नियमित अंचलाधिकारी नहीं होने के कारण कार्य हो रहा है प्रभावित।
महुआडांड़ अंचल कार्यालय में नियमित अंचलाधिकारी नहीं होने के कारण जमीन से संबंधित कई मामलों का निपटारा नहीं हो पा रहा है।जमीन मोटेशन दाखिल खारिज समेत अन्य मामलों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। जबकि गारू प्रखण्ड के बीडीओ प्रताप टोप्पो को महुआडांड़ अंचलाधिकारी का प्रभार मिला हुआ है। महुआडांड़ अंचल में 10 हल्का है।अगर नियमित रुप से महुआडांड़ में अंचलाधिकारी की पदस्थापना हो जाती है तो कार्य को गति मिल सकती है। वहीं दुसरी ओर झार भूमी का साईट नहीं खुलने से भी कार्य नहीं पाना भी बड़ा कारण है।जब लोग ज़मीन से संबंधित लोग कार्य कराने अंचल कार्यालय आते हैं तो साईट नहीं खुलने का हवाला दिया जाता है। जिसके कारण लोगों को उदास होकर लौटना पड़ता है।